Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 14

  • 1.5k
  • 537

Hello guys I hope you will be happy ️ Let's start .......कार्तिक, पूनम, रश्मि तीनों icecream खाकर अपने-अपने घर चले गए। रश्मि ने घर पहुंच कर सारी बातें अपने भाई और मम्मा को बताया। रश्मि की मम्मा और भाई रश्मि के चेहरे पर खुशी देखकर बहुत खुश थे। फिर राहुल ने रश्मि को चिढ़ाते हुए कहा - अब चलो कुछ खा लो। आई हो तभी से चुप ही नहीं हो रही। फिर भी रश्मि चुप होने का नाम ही नहीं ले रही तो राहुल ने रश्मि का हाथ पकड़ कर उसे जबरदस्ती उसके room में भेज दिया और कहा - जल्दी करो क्योंकि मुझे भूख