तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 25

(473)
  • 3.7k
  • 1.8k

बरसात की वो शामअगली सुबह, कॉलेज में समीरा काफी समय से अनमोल का इंतज़ार कर रही थी। घड़ी की सुइयाँ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं, और क्लास शुरू होने का भी समय हो चला था। लेकिन अनमोल अभी तक नहीं आया था। उसकी गैरमौजूदगी ने समीरा के दिल में चिंता की एक हल्की सी लहर दौड़ा दी।"यार, तू यहाँ क्या कर रही है?" रिया ने समीरा को कॉलेज गेट के पास खड़े देखकर पूछा।समीरा ने गहरी सांस लेते हुए कहा, "पता नहीं, अनमोल अभी तक नहीं आया। कल बारिश में भीगने की वजह से कहीं उसकी तबीयत तो खराब नहीं