पहली बारिश का प्यार

(2.2k)
  • 4.1k
  • 4
  • 1.1k

स्थान: देहरादून का एक छोटा सा कस्बामुख्य पात्र: आरव और सियापहला परिचयदेहरादून की वादियों में बरसात का मौसम शुरू हो चुका था। एक छोटा-सा कॉफ़ी हाउस, भीगी हुई सड़कें और खिड़की के बाहर से झाँकती एक जोड़ी आँखें — वहीं बैठी थी सिया, जो हर शाम कॉफी पीने आती थी। दूसरी ओर, आरव — एक राइटर, जो अक्सर उसी कॉफी हाउस के कोने वाली टेबल पर बैठा अपनी डायरी में कुछ लिखता रहता।उनकी मुलाकात पहली बार वहीं हुई, जब सिया की कॉफी गलती से आरव की टेबल पर आ गई।"माफ कीजिए, ये मेरी कॉफी है," सिया मुस्कुराते हुए बोली।आरव ने