चंद्रवंशी - परिचय

  • 2.9k
  • 1.6k

अर्पणमेरे माता-पिता को।.........प्रिय पाठकों को।आभारकहानी लिखने में मदद करने वाले, कहानी की भाषा को शुद्ध करने वाले मित्रों का मैं हमेशा आभारी रहूँगा।मेरी अर्धांगिनी का आभार, जिन्होंने मुझे लेखन की ओर अधिक ध्यान देने में मदद की।मेरे माता-पिता का आभार, जिन्होंने जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति के आशीर्वाद दिए।मेरी बहनों का आभार, जिन्होंने हर कार्य में मुझे प्रोत्साहित किया।कॉपीराइटइस पुस्तक या इसके किसी भी अंश को किसी भी प्रकार से, किसी भी माध्यम में सार्वजनिक या निजी प्रसार/व्यावसायिक तथा गैर-व्यावसायिक उद्देश्य के लिए प्रिंट/इंटरनेट (डिजिटल)/ऑडियो-विजुअल स्वरूप में लेखक-प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना उपयोग में लेना गैरकानूनी है।© युवराजसिंह