Eclipsed Love - 4

  • 1.4k
  • 639

उस छोटी बच्ची के मुंह से इतनी बड़ी बड़ी बातें सुनकर पावनी की आंखे हैरानी से फैल गई और वो तुंरन्त उसे अपने गोद में उठाकर के बोली-” aww थोड़ा मुझे भी तो बताओ हमारी रिहा ने पानु दीदी की कौन सी टॉप सीक्रेट अपने इस बेबी हार्ट में छुपाकर रखा हुआ है।” कहते हुए वो उसके स्टमक में हल्के से टेकलिंग करते हुए उसे देख रही थी।   रिहा उसके बाहों में क्यूट सी जैली फिश की तरह मचलते हुए बोली-" अरे पहले रिहा को टेकलिंग करना तो बन्द करो वरना वो बोलेगी किस तरह से?"पावनी उसे चुपचाप देख रही थी।