अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 7

  • 1.8k
  • 690

उस आकाशवाणी को सुनने के बाद दक्ष को अपना संदेश मिल गया था उसे संदेश को पाकर दक्ष बहुत ही खुश होता है और प्रश्न होते हुए उस आकाशवाणी को हाथ जोड़कर धन्यवाद करता है कि" आप जो भी हैं आपको मेरी तरफ से हाथ जोड़कर प्रणाम "दक्ष की आवाज सुनकर वह आवाज दक्ष को आशीर्वाद देती है" विजई भव:"इतना कहने के बाद वह आवाज गायब हो जाती हैतभी ठंडी हवा का झोंका आता है और दक्ष शरीर को छू जाता है और अगले ही पल उसके दाहिने हाथ की उंगली में एक अंगूठी आ जाती है दक्ष उस अंगूठी