अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 6

  • 1.8k
  • 805

दक्ष का शरीर बहुत ही कमजोर हो गया था वह अपनी मां की मदद करना भी चाहता था लेकिन चाह कर भी नहीं कर सकता था तभी पन्ना भानुमति से कहती है कि "आप  लोग यहां पर मेरी झोपड़ी में कैसे रहोगे???आप यहां पर कैसे रहोगी महारानी यहां पर तो कोई भी सुख सुविधा नहीं है"भानुमति पन्ना से कहती है कि" अभी तो हम यहां पर आए हैं और चिंता मत करोएक-एक करके हम सब चीज ठीक कर लेंगे"और भानुमति मुस्कुरा देती है भानुमति की बात सुनकर पन्ना वहां से उठकर जाते हुए कहती है कि"ठीक है मैं मदद के