तेरा इश्क है मेरी सल्तनत - 1

  • 1.1k
  • 1
  • 348

आरोही जो 18 साल की है और उसने बारहवीं क्लास पास कर ली है अपने कमरे मे बैठी हुई अपनी फ्रेंड नैना से बात करती है। नैना बोलती है, तूने बात की अपने बाबा से ???तब आरोही बोलती है, हा बाबा से तो मैने बात कर ली है, मगर भैया और भाभी से नहीं ।तब नैना बोलती है, तो तू अपने बाबा से बोल ना की वो बात करे उनसे ।तब आरोही बोलती है, बाबा रात में बात करने वाले ही थे, मगर भैया बहुत ही गुस्से में थे ।तब नैना बोलती थी, और वैसे तेरे भैया गुस्से में कब नहीं