The Demon Catcher - Part 3

(11)
  • 2.5k
  • 1.2k

Chapter 16खाने के बाद पानी पीकर वह वहीं पेड़ के नीचे लेट गया, "कितने दिन हो गए… नींद ही नहीं ली। आज तो चैन की नींद लूंगा।" ये कहते ही शौर्य लंबी अंगड़ाई लेकर सो गया।करीब 3-4 घंटे बाद, किसी आवाज़ से उसकी नींद खुलती है। उसने आंखें खोलीं, तो सामने एक मोटा सा कीड़ा था। वह डर गया — ये उसका अपना कीड़ा था या कोई जंगली?शौर्य ने अपने हाथ आगे किए, उसे बुलाने की कोशिश की, पर वह नहीं आया।"मतलब ये मेरा ही कीड़ा है…" शौर्य ने राहत की सांस ली।मगर तभी कीड़ा बोला, "चुपचाप रहो! और हां,