The Dangerous Desire

  • 687
  • 210

मुंबई, एयरपोर्ट....एक लड़की अपना लगेज लेकर बाहर आ रही थी इस वक्त उसके चेहरे से ही उसकी फ्रस्ट्रेशन का अंदाजा लगाया जा सकता था अपना फोन पकड़े एक तक उसे घूर रही थी। और तभी उसका फोन बचता है जिसे देखकर उसके अंदर दबा गुस्सा अब बाहर आने लगता है और वह फोन उठाकर गुस्से से चिल्लाते हुए कहती है।"व्हाट द हेल आप सभी को मेरी फिक्र है भी कि नहीं मुझे यहां आए हुए करीब 15 मिनट से भी ऊपर होने वाले हैं लेकिन अब तक घर से कोई नहीं आया आप सभी आने वाले हैं या मैं खुद चली