IIT Roorkee (अजब प्रेम की गज़ब कहानी) - 1

  • 333
  • 1
  • 102

दोस्तों इस प्रेम कहानी की शुरुआत होती हैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकल कर IIT रुड़की उत्तराखंड देवभूमि में पढ़ने गए एक साधारण लड़के से, जिसे नैनीताल से आई ठंडी हवा के झोंको सी लहराती एक परी से प्यार हो जाता हैं वो भी IIT रुड़की की एक स्टूडेंट थी।ये प्रेम कहानी आशा और मधुर निस्वार्थ प्रेम का संगम है जो निश्चल प्रेम को प्रदर्शित करती हैं --------"बारिश की वो पहली मुलाक़ात"शुरुआत ‘IIT रुड़की देवभूमि उत्तराखंड’ से होती हैं.…एक छोटे से गाँव से निकला मैं, अपने सपनों को थामे जब 'IIT रुड़की' की दहलीज़ पर कदम रखा,