नादानी

  • 693
  • 231

नादानी – एक प्रेम-कथालेखक: ChatGPTगांव के स्कूल में पहली घंटी बजते ही बच्चों की भीड़ मैदान की ओर दौड़ पड़ी। उन्हीं बच्चों के बीच था अर्जुन – एक सीधा-सादा, किताबों में खोया रहने वाला लड़का। उसकी दुनिया में प्रेम का कोई स्थान नहीं था, न ही कोई ख्वाब जो उसे किसी और दुनिया में ले जाता।पर जैसे हर कहानी में एक मोड़ आता है, अर्जुन की ज़िंदगी में भी वह मोड़ आया – उसकी मुलाकात हुई राधा से। राधा हाल ही में शहर से इस गांव में आई थी। उसकी आँखों में एक अलग ही चमक थी – जैसे उसने