बहुत साल पहले की बात है, उत्तर भारत के एक छोटे से गांव में एक पुरानी हवेली थी, जिसे लोग ‘भूतिया हवेली’ कहते थे। गांव के बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि वहां रात को अजीब-अजीब आवाजें आती हैं-कभी किसी के हँसने की, कभी किसी के रोने की। हवेली के बारे में यह भी कहा जाता था कि वहां जाने वाला कभी लौटकर नहीं आता। गांव के बच्चे अक्सर उस हवेली के पास से गुजरने में भी डरते थे। एक दिन गांव में तीन दोस्त-राज, मोहित और सीमा-ने तय