Dastane - ishq - 13

  • 2.2k
  • 1.1k

सत्या की नजर आयुषी पर पड़ गई और वो उसे देखता  रह गया ।आयुषी उस बच्ची का मासूम सा चेहरा देखकर मुस्कराने लगी ।वो उसके पास बैठी और उसका सर मसलकर बोली : " ओ हो ज्यादा तो नही  लगी ?" " नही, नही दीदी आप तो बहुत अच्छी हो " उस बच्ची को आयुषी के हाथ बहुत अच्छे लगे ।उस बच्ची ने आयुषी के  हाथ पकड़कर कहा : " आपके हाथ बहुत अच्छे है दीदी " आयुषी ने मुस्कराकर उसकी नाक खींचकर कहा : " अच्छा  आपके हाथ भी बहुत अच्छे है " आयुषी को मुस्कराते हुए देखकर  उसके चेहरे पर हल्की सी