Dastane - ishq - 10

  • 540
  • 216

दोनों कार मे बैठे और कुछ दूर जाने के बाद गाडी़ रूकी ।आदमी ने कार साइड मे रोकी और  आयुषी को चाबी देकर बोला : " ये है आपके फ्लेट की चाबी " राधिका ने चिड़कर उस आदमी को घूरकर पूछा : "अब हमे दोबारा इस फ्लेट से निकाल तो नही  दिया जाएगा न ? " आदमी राधिका को देखकर बोला :  " नही अब ऐसा नही होगा, यही आपका फ्लैट है और ये चाबी " राधिका ने अपनी बात पूरी कर  चिड़ते हुए कहा  : " फ्लैट अच्छा नही हुआ ना तो बताऊंगी " आदमी उसकी बात इग्नोर कर कार