Eclipsed Love - 2

  • 321
  • 102

 रक्ताचार्य ने जैसे ही कुछ मंत्र उच्चारण करते हुए हल्के से एक धारदार तलवार उस युवती के एक हाथ तक ले जाकर  अचानक उसके हाथ को तलवार के सहारे आगे की तरफ करते हुए उसकी कलाई पर तेजी से प्रहार किया । जिससे उस युवती के एक तेज चीख के साथ रक्त की पहली बूँद उस यज्ञ कुंड में  जा गिरी और इतने में उस पूरे तहखाने में जैसे हलचल मच गई थी। हवा अचानक ठंडी और भारी हो गई थी। रक्ताचार्य गहरी आवाज में मंत्र पढ़ते हुए बोला- "देवी चंडिका, इस पवित्र रक्त को स्वीकार करो। इस रक्त के माध्यम