मोहब्बत की दास्तान - 2

  • 228
  • 81

लव लेटर लिखने के बाद राहुल ने उसे गुलाबी लिफ़ाफ़े में रखा और उसमें इत्र छिड़का।मिंटू ने कहा, " भाई, ये लेटर तो निधि का दिल पिघला देगा। कसम से ये लव लेटर आग लगा देगा"राहुल ने फैसला किया कि वह लेटर को निधि की डेस्क पर रखेगा, जैसे ही वो क्लास में एंटर करेगी सबसे पहले उसका ध्यान लव लेटर पर ही जाएगा और वो उसे पढ़ लेगी और उसका जवाब देगी।अगले दिन राहुल कॉलेज जल्दी पहुँचा। उसकी जेब में गुलाबी लिफ़ाफ़े में लव लेटर था, और दिल में ढेर सारे सपने।उसने देखा कि क्लास में निधि की डेस्क