फिल्म समीक्षा द डिप्लोमेट “ द डिप्लोमेट “ हिंदी फिल्म इसी वर्ष मार्च के मध्य में रिलीज हुई है . इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है . इसका निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार , एक्टर प्रोडूसर जॉन अब्राहम व अन्य सह निर्माताओं ने मिल कर किया है जबकि इसके निर्देशक शिवम नायर हैं . फिल्म की कहानी -