महाराष्ट्र के एक छोटे-से कस्बे में स्थित एक पुराना संग्रहालय आज भी अनेक रहस्यों को अपने भीतर समेटे हुए है। कभी यह एक राजमहल हुआ करता था। वर्षों से वहाँ एक भारी, काले रंग का लोहे का संदूक रखा हुआ है, जिसे ‘काला संदूक’ कहा जाता है।गाँव के लोगों का मानना है कि जिसने भी उस संदूक को खोलने की कोशिश की, वह या तो पागल हो गया या फिर उसकी रहस्यमयी मृत्यु हो गई। यह विश्वास इतना गहरा था कि लोगों ने उस कमरे के निकट जाना भी बंद कर दिया था। एक रात संग्रहालय में कार्यरत चौकीदार की