तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 23

समीरा और अनमोल की मुलाकातक्लास खत्म होने के बाद , एक पल के लिए फिर समीरा को उस लड़के का ख्याल आया, जिसने  उसने न सिर्फ प्रोफेसर के गुस्से से उसे बचाया था, बल्कि पूरे क्लास को यह दिखाया था कि सही के लिए खड़ा होना कितना जरूरी है। जब प्रोफेसर ने गुस्से में उसे डांटा था, तब किसी ने भी आवाज नहीं उठाई थी, सिवाय उस लड़के के।समीरा धीरे-धीरे अपनी किताबें समेट रही थी, लेकिन उसका मन किसी और बात में उलझा हुआ था। वह सोच रही थी कि क्लास के बाद उसे जाकर उस लड़के से बात करनी चाहिए।