बदचलन डायन - 2

  • 303
  • 135

यह कहानी है एक ऐसे शहर की, जो बाहर से तो आम लगता था, लेकिन उसके भीतर कई रहस्य छुपे हुए थे। एक ऐसा राज जिसे शहर का हर पुराना व्यक्ति जानता था — लेकिन कॉलेज के नए छात्र इस सच्चाई से अनजान थे।इन्हीं नए छात्रों में एक था अर्जुन। वह बड़ा समझदार और तार्किक सोच रखने वाला लड़का था। उसके लिए भूत-प्रेत, आत्मा और रहस्य जैसी बातें सिर्फ किताबों और फिल्मों तक सीमित थीं। वह हमेशा कहता था, "ये सब मनगढ़ंत कहानियां हैं, इनका असल ज़िंदगी से कोई लेना-देना नहीं।"एक दिन कॉलेज कैंपस में उसकी मुलाकात गगन नाम के