आत्मा की आवाज़ आत्मा की आवाज़ सही राह दिखाती हैं l अच्छा बूरा क्या वो पहचाना सिखाती हैं ll अनजाने और अनचाहे हादसों से बचाके l खामोशी से अपना फर्ज बखूबी निभाती हैं ll मन के बहकावे ना आना ये समझाकर l मंज़िल तक पहुचने की याद दिलाती हैं ll परमात्मा के ध्यान में वक्त संजोकर रहे l मन पंछी के साथ जिंदगी बिताती हैं ll जीवन में से घने जुल्मात को हटाकर l मुकम्मल सफ़लता का जाम पिलाती हैं ll १-५-२०२५ सूरज का पैग़ाम सूरज का पैग़ाम कि कर जिन्दगी की नई