सनम - 6

  • 1.7k
  • 717

अवनि की ज़िन्दगी अब Yug Pratap Singh के इर्द-गिर्द घूमने लगी थी। वो जानती थी कि Yug की मौजूदगी उसे किसी भी खतरे से बचा सकती है, लेकिन अब उसके मन में Yug को लेकर सवाल भी उठने लगे थे। कौन था ये आदमी? क्यों उसकी निगाहें इतनी गहरी और दिल इतनी सख़्त थी? और उसकी दुश्मनी राजवीर मल्होत्रा जैसे आदमियों से क्यों थी?एक दिन Avni अपने हॉस्टल के कमरे में बैठी थी, किताब उसके हाथ में थी, लेकिन मन कहीं और भटक रहा था। तभी Anaya – उसकी रूममेट – अंदर आई।“Avni… तुम्हें पता है उस दिन तुम्हारे साथ