सनातन धर्म में कर्म जन्म काया के अतीत भविष्य

  • 195
  • 54

सनातन धर्म के मूल सिद्धांतो में धर्म क़ो जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण मानते हुए मान दंड एवं नियमों क़ो ख्याखित करते हुए स्पष्ट किया गया है जिसके अनुसार ---(अ )-धर्म -नैतिकता एवं कर्तव्य के रूप में जीवन कि अनिवार्यता के लिए बताया गया है!(आ ) -कर्म --कर्म एवं परिणाम क़ो ही सनातन में जन्म जीवन का आधार बताया गया है!(इ )-संसार - जन्म और मृत्यु का चक्र जो काल समय के साथ कर्म एवं परिणाम के आधार पर सत्य और निरंतर चलता रहता है!(ई )-मोक्ष -- जन्म जीवन एवं काल समय कि निरंतरता से सदकर्मों के परिणाम स्वरूप काया माया के