स्तम्भ : पुस्तकों की दुनिया से देखने का नजरिया बदलती किताबें ---------------------------------------- यह स्तम्भ इसलिए लिखता हूं की अच्छे लेखक और अच्छी किताबें सभी तक और दूर तक पहुंचे. प्रारम्भ से ही यह रहा की हम लेखक और किताब को महत्व देंगे न की अन्य बातों को इसीलिए मेरे स्तम्भ में लेखक का नाम नंबर होता है जिससे आप सीधे बात करके किताब खरीद सकें. और किताब पसंद है तो लेखक से बात कर सकें. इस बार की किताबों में कथा साहित्य, यात्रा वृतांत और काव्य संग्रह हैँ. (1.) लावन्यदेवी,राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली :- बेहतरीन लेखिका , समाज सेविका