रात का वक्त था और आसमान में बिजली कड़क रही थी और उसके साथ ही तेज बारिश हो रही थी!! और इस बारिश में एक गाड़ी तेज रफ्तार से एक बंगले की तरफ बढ़ रही थी जो एक दूर से दिखने में एक आलीशान बंगला था!! जिसे देखकर कोई यही कह सकता था कोई बहुत रईस फैमिली यहां रहती थी और उस फैमिली का नाम था गोयनका फैमिली!! वह कार चलती हुई उस बंगले के पार्किंग लोट तक पहुंचती है और उस कार से निकलता है रिशान गोयनका!! जो इस वक्त पुरे नशे में था और उसने इस वक्त बहुत ज्यादा शराब