नागेंद्र - भाग 17

  • 231
  • 57

अवनी नागेंद्र और माया को लेकर काफी परेशान थी वही वह दोनों इस नाग मंदिर के सामने खड़े थे जहां पर पिछली रात को खुदाई का काम चालू था। नागेंद्र ने उसे कॉलोनी की तरफ देखा जहां पर इस वक्त चहल-पहल चालू थी। वह कॉलोनी काफी पोस कॉलोनी दिख रही थी। वहां पर घर को देखकर ऐसा लग रहा था मानो यहां पर काफी अमीर और रेप्यूटेड लोग रहते होंगे। " माया यह कॉलोनी इस जगह से ज्यादा दूरी पर नहीं है और अगर यहां पर खुदाई का काम चालू हो रहा है तो लोगों को इसकी आवाज जानी चाहिए