Dastane - ishq - 4

उन सबको देखकर लड़के ने पूछा की क्या वो सब अब तैयार है तो उन सबने हा कहा ।सबकी हा सुनकर लड़के ने अपने पीछे खडे़ आदमी को इशारा दिया । लड़के का इशारा पाकर एक आदमी दो तीन आदमियों के साथ गया और बहुत सारे हथियार लेकर आया । वहा जितने भी लड़के थे, उस आदमी ने सबको एक एक हथियार पकडा़ दिए ।लड़के ने पूछा : "क्या तुम सब तैयार  हो ? " सबने अपने हथियार पकड़कर : " हा तैयार है " कहा ।लड़का उठा और अपनी कार मे बैठ गया । बाकी सब भी एक बस मे