Dastane - ishq - 4

  • 435
  • 153

उन सबको देखकर लड़के ने पूछा की क्या वो सब अब तैयार है तो उन सबने हा कहा ।सबकी हा सुनकर लड़के ने अपने पीछे खडे़ आदमी को इशारा दिया । लड़के का इशारा पाकर एक आदमी दो तीन आदमियों के साथ गया और बहुत सारे हथियार लेकर आया । वहा जितने भी लड़के थे, उस आदमी ने सबको एक एक हथियार पकडा़ दिए ।लड़के ने पूछा : "क्या तुम सब तैयार  हो ? " सबने अपने हथियार पकड़कर : " हा तैयार है " कहा ।लड़का उठा और अपनी कार मे बैठ गया । बाकी सब भी एक बस मे