Dastane - ishq - 3

  • 258
  • 78

गैंग लीडर ने अपने आदमियों को ही मार दिया ।" ज्यादा खुश मत हो मैने अपने आदमियों को इसलिए मारा क्योंकि जो तूझ जैसे बच्चे से डर गए, वो क्या किसी को मारते " गैंग  लीडर ने बंदूक अपने कंधे पर रखकर कहा । लड़के ने अभी भी कुछ नही कहा । गैंग लीडर टेडा़ हँसा और चारो तरफ से बहुत सारे लोग बाहर आ गए । वो आदमी मुस्कराकर लड़के को देखकर  बोला :   " अब बता कैसे मारेगा इन सबको ? " फिर उसने नौटंकी भरे स्वर मे कहा : " कैसे करेंगा एक बेचारा सा लड़का अपने उम्र के