नीलिमा के पिता महल में देखने आए कि सभी लोगों ने खाना खा लिया है या नहीं। इसके लिए उन्होंने उस खाना बनाने वाले से पूछा,"क्या सबने खाना खा लिया है?"खाना बनाने वाले ने कहा,"हाँ भइया, सबने खाना खा लिया है। मैंने ही रघु के साथ मिलकर सबको खाना परोस दिया था।"फिर वह थोड़ा धीरे बोलते हुए बोला,"भइया, आपको एक बात बताना चाहता हूँ। जब मैं खाना सबको परोस रहा था ना... उस दौरान मैंने देखा कि कोई इस महल में दौड़ रहा था! और कल रात को भी मैंने सुना, कोई बहुत तेजी से भाग रहा था।"नीलिमा के पिता