कोचिंग वाला प्यार

"जब मैंने यह कहानी लिखनी शुरू की थी, तब मेरे पास इसके दो अलग-अलग अंत थे। मैंने सोचा था कि किसी एक दिशा में कहानी को आगे बढ़ाऊंगा, लेकिन मैं तय नहीं कर पाया कि कौन-सा अंत बेहतर है। इसलिए, मैं यहां दोनों अंत प्रस्तुत कर रहा हूं और यह निर्णय मैं आप पर छोड़ता हूं कि इनमें से कौन-सा अंत कहानी के लिए अधिक उपयुक्त है।"कोचिंग वाला प्यार : Aसीकर, राजस्थान का एक छोटा सा शहर है जहाँ हर साल हज़ारों बच्चे आँखों में एक सपना लेकर आते हैं — जेईई पास करने का सपना, नीट क्लियर करने का