दो पल (love is blind) - 9

  • 582
  • 1
  • 102

9     मीरा के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। मायूसी की वजह थी नोवेल्स न पढ़ पाना और वही बात उनको लाइफ में अधूरी सी कोई कहानी की तरह लग रही थी। जीवन के अंतिम क्षण चल रहे हो और कोई चीज या कोई बात न पूरी होने के कारण अधूरा सा महसूस होता है वैसा ही महसूस मीरा को हो रहा था।   हॉस्पिटल में अंतिम घड़ी गुजार रही थी। आंखों में सिर्फ अधूरापन नजर आ रहा था। वह अधूरापन एक बात का नहीं था। वो जिसे अपना मानने लगी थी, प्यार करने लगी थी और उसकी लिखी कहानी