पुस्तक समीक्षा - यमराज मेरा यार

पुस्तक समीक्षा  यमराज मेरा यार (हास्य व्यंग्य काव्य संग्रह)    यमराज मेरा यार कृति एक हास्य काव्य संग्रह है जो कि डॉ.सुधीर श्रीवास्तव दादा जी द्वारा रचित है। लोकरंजन प्रकाशन प्रयागराज द्वारा प्रकाशित कृति के कृतिकार ने श्रद्धेय स्वर्गीय सोमनाथ तिवारी जी को यह कृति समर्पित की है।      संग्रह में कुल 170 पृष्ठ हैं जिन पर कुल 48 रचनाएँ संग्रहित की गई हैं। आवरण पृष्ठ पर यमराज भैंसें पर सवार अंगारों पर चलते दिखाई दे रहे हैं,और अंतिम पिछले पृष्ठ पर आदरणीय सुधीर श्रीवास्तव दादा जी का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया हुआ है‌। पुस्तक का मूल्य 240 रूपए है।