आज जो सच्ची घटना में आप लोगों को सुनाने जा रही हूं बह मेरे ननिहाल से संबंधित है जो मेरी मम्मी ने हम भाई बहनों को बात ही बातों में एक बार सुनाई थी, इसलिए इस कहानी को मात्र एक काल्पनिक कहानी न समझकर एक सच्चाई समझे क्योंकि यह पूरी तरह सच है ।मेरी मम्मी ने उन्होंने बताया कि उनके गांव में एक ठाकुरों की बहुत बड़ी और पुरानी हवेली है,यह उस समय की हवेली है जब ठाकुरों का राज होता था, ऐसे नहीं है हवेली एक पुरानी बड़ी हवेली है उस हवेली में एक कमरा है जिसमें एक बेशकीमती