नागेंद्र उन सांपों को आजाद करके वापस अपने घर की तरफ जा रहा था। वैसे तो उसे वहां लेकर यह जानना था कि इन सब के पीछे कौन है और इन सब के पीछे का कारण क्या है लेकिन वहां पर कोई ऐसा नहीं था जो उसके सवाल का जवाब दे। वापस जाते वक्त उसकी मुलाकात अवनी से हो गई और वह मुसीबत में पड़ गया लेकिन अचानक से एक लड़की आई जिसने कहा कि वह नागेंद्र की दोस्त है और उसका नाम माया था। काला कोबरा अपने साथियों के साथ उसे जगह पर पहुंच गया जहां पर यह सब काम