ग़लती से इश्क़ हुआ - 3

  • 3.5k
  • 1.2k

        एक शैतान जिसका नाम था इद्रिल जो जहन्नम के किसी कोने में रहता थाजिसे ऐनी नाम की हूर से प्यार करता था ,वो जहन्नम के कोने में बैठ केदूर से ऐनी को ही देखता था | वो ऐनी को देख देख के मुस्कुराता रहता, शायद जब से ऐनी को खुदा ने बनाया था वो तबसे उस से प्यार करता आया था । वो ऐनी की खूबसूरत आँखों का दीवाना था,उसके सफ़ेद सफ़ेद लिबास उसे वाबस्ता अपनी तरफ खिंचते थे | उसके मखमली पंखों को छु के इद्रिल देखना चाहता था ,वो मन ही मन सोचता था कि