वही निशा की सास तो अब बस रोमी के आगे पीछे रहती वह इस कोशिश में लगी रहती की रोमी को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, आखिर बह रोमी की चापलूसी करे तो और क्या करें क्योंकि रोमी साथ में ढेर सारा दहेज लाई थी और वही रोमी अपने बाप की इकलौती औलाद थी जिससे निशा की सास को यह उम्मीद थी कि उसके बाप की सारी जायदाद उसके बेटे के रहेगी, बह बात बात निशा को ताने देती,,,,निशा को अपनी सास पर बहुत गुस्सा आ रहा था उसका मन करता कि वह अपनी सास को कुछ सुना