इंतेक़ाम - भाग 12

  • 357
  • 144

वही निशा की सास तो अब बस रोमी के आगे पीछे रहती वह इस कोशिश में लगी रहती की रोमी को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, आखिर बह रोमी की चापलूसी करे तो और क्या करें क्योंकि रोमी साथ में ढेर सारा दहेज लाई थी और वही रोमी अपने बाप की इकलौती औलाद थी जिससे निशा की सास को यह उम्मीद थी कि उसके बाप की सारी जायदाद उसके बेटे के रहेगी, बह बात बात निशा को ताने देती,,,,निशा को अपनी सास पर बहुत गुस्सा आ रहा था उसका मन करता कि वह अपनी सास को कुछ सुना