इंतेक़ाम - भाग 6

  • 480
  • 186

निशा मंदिर में अपनी बड़ी बुआ के आने का इंतजार करती रही लगभग 1 घंटे बाद बड़ी बुआ मंदिर आ गई,बड़ी बुआ को देखते ही निशा खड़ी होकर दौड़ कर अपनी बुआ के गले जा लगी और फूट-फूट कर रोने लग गई,बड़ी बुआ ने प्यार से उसे चुप कराया और फिर गुस्से में कहा तुम चिंता मत करो बेटी उन्होंने जो तुम्हारे साथ किया है उन्हें उसकी सजा जरूर मिलेगी ,यह कहकर बह निशा को लेकर वापस उसके घर निशा के साथ उनके घर आ गई,बड़ी बुआ को देखकर सभी घरवाले काफी डर गए उन्हें तो पहले ही शक था