यह कहानी तीन दोस्तों की है, जो पठानकोट के एक हॉस्टल में रहते थे। जिस कॉलेज में वे पढ़ते थे, वह एक बेहद प्रतिष्ठित और अमीरों का कॉलेज था, जहाँ केवल धनवान घरों के बच्चे ही पढ़ने आते थे। कुनाल, उस कॉलेज का सबसे अमीर छात्र माना जाता था। उसके तीन खास दोस्त थे — कुनाल, उदय और विनीत। कुनाल को हमेशा घूमने-फिरने और बाहर खाने-पीने का शौक था। वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर कहीं न कहीं निकल जाया करता था। कुनाल की आदत थी एक अगर उसका कोई भी काम करने का दिल करे तो वो उसको