कल सुबह ₹300000 देकर आप मेरी भतीजी से विवाह करके ले जाइएगा हमें कोई आपत्ति नहीं है दुर्जन सिंह ने सामने खड़े हुए एक अंधड़ उम्र के आदमी की तरफ देखते हुए कहा ।तब यह सुनकर वह अंधड़ उम्र के आदमी के चेहरे पर मुस्कान आ गई उसने हवस भरी नजरों से सिर झुकाए रोती हुई तारा पर नजर डाली और बोला ठीक है मैं कल सुबह जरूर आ जाऊंगा आप इसे तैयार रखिएगा।तब दुर्जन सिंह बोला आप चिंता मत कीजिए कल मंदिर में ही विवाह हो जाएगा लेकिन उससे पहले आपको पूरे रुपए देने होंगे ।तब वह अंधड़ उम्र