पहली नज़र से आख़िरी साँस तक

  • 1.9k
  • 612

मेरा नाम राम  है। उम्र है 18 साल। रंग गोरा, क़द 6 फ़ीट... और कभी मैं अपने आप को हीरो समझता था। जी हां, वही हीरो जो अपने कॉलेज में हर किसी पर रौब झाड़े, अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरों को परेशान करे। किसी की भावनाओं की कद्र न करे, और पढ़ाई... बस नाम की चीज़ थी।मेरी दुनिया बस मेरे इर्द-गिर्द घूमती थी। लगता था जैसे पूरी दुनिया मेरे इशारों पर चलती है। लेकिन शायद ऊपर वाला मेरी हरकतें देख रहा था... और उसका जवाब आने वाला था।मैंने 10वीं में अच्छे नंबर लाए थे — 80%। सबको उम्मीद थी