इंतेक़ाम - भाग 4

  • 264
  • 87

सभी घरवाले निशा से उसकी प्रॉपर्टी हथियाने और उससे हमेशा के लिए छुटकारा पाने की योजना बनाते लेकिन अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाते क्योंकि उन्हें बड़ी बुआ का डर जो था ,बड़ी बुआ निशा से रोज फोन कर उसका सारा हाल-चाल जान लेती लेकिन निशा के साथ ऐसा कुछ होने वाला था कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा,1 दिन निशा की ताई के बड़े लड़के का साला जॉनी अपनी बहन से मिलने घर आया जॉनी एक किस्म का आवारा अयासी और जुआरी और शराबी था,जॉनी जैसे ही अपनी बहन से मिलने घर आया तो निशा