इंतेक़ाम - भाग 3

  • 867
  • 327

निशा इस उम्मीद में घर के बाहर बैठी रही कि जब उसके घरवालों का गुस्सा शांत होगा तब वे लोग उसे वापस घर में रख लेंगे,गाव के लड़के आवारा लड़के निशा पर हर तरह की फवतीया कस रहे थे, लेकिन निशा सब कुछ सुनकर भी अनसुना कर रही थी,तभी एक बड़ी सी गाड़ी वहा आकर रुकी उसमें से एक रोविले व्यक्तित्व की महिला बाहर निकली सब उसे हैरानी से देखने लगे,वह औरत देखने में रईस घर की लग रही थी वह चलकर निशा के पास आई थी, उसे देखकर निशा उसके गले लग गई और फूट-फूट कर रोने लगी और फिर