धरतीपुत्र

  • 648
  • 186

सीतापुर गाँव राजस्थान के एक कोने में बसा एक छोटा सा, शांत गाँव था। वहाँ के लोग सीधे-सच्चे, मेहनती और प्रकृति से गहरे जुड़े हुए थे। गाँव में पक्की सड़कें नहीं थीं, न ही मोबाइल टावर, लेकिन हर किसी के दिल में एक-दूसरे के लिए अपनापन भरा था।लेकिन यहां जिंदगी बिताना आसान नहीं था। गाँव में खेती थी पर कभी सूखा पड़ता तो कभी बाढ़ आ जाती। सरकार के वादे सिर्फ भाषणों में होते थे।इसी गाँव में पैदा हुआ था राजू, एक साधारण किसान परिवार में। बचपन से ही राजू का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा। उसके पिता हर दिन