सच्चाई जिंदगी की सच्चाई को जल्द समझ जाना चाहिए l ढ़ंग से जिंदगी को जीने का तरीक़ा आना चाहिए ll कोई उम्रभर साथ नहीं चलता ये स्वीकार करके l खुद ही अकेले चलने के ज़ज्बे को पाना चाहिए ll कोई अपेक्षा नहीं कोई गिला शिकवा भी नहीं सबसे l कंधे से कंधा मिलाकर वक्त को बिताना चाहिए ll कल हो ना हो बस इसी लम्हें को भरपूर जी कर l प्रकृति की गोद में खुशी का गीत गाना चाहिए ll उम्र गर शांति ओ सुकून से गुजारनी हो तो l जीवन में हर रिश्ता बखूबी से