गर्ल्स आल्सो फ़्लर्ट मार्च का महीना था . मौसम सुहावना था , न गर्मी थी न ठंड थी . दो लड़कियां कार में सफर पर निकली थीं . उन्होंने कार की छत खुली रखी थी . वे किसी रिसॉर्ट में जा रही थीं . कार रिया ड्राइव कार रही थी , उसके सिर पर लाल रंग की कैप थी . इतने में हवा का एक झोंका आया और उसकी टोपी उड़ कर पीछे की तरफ दूर सड़क पर जा गिरी . बगल की सीट पर उसकी सहेली रंजना बैठी थी , उसने कहा “ अरे रोक तेरी टोपी उड़ गयी