मेरा तब सेल्फ कॉन्फिडेंस जैसे कब्र में सो गया था इतनी ज्यादा डिप्रेस्ड थी खुद से , परिस्थिति से और आने वाले कल से । खैर ये चीजें ऐसे सामने से दिखाती नहीं थी । जिन लोगों ने काफी लंबे समय तक लगातार एक से ज्यादा दुख या हार देखी हो उन्हें स्वयं में तूफान पाल के रखने का हुनर आ ही जाता है । #वो अनोखा शख्स......#हमारे जीवन में कितने लोग आते है जाते है पर कुछ ऐसे होते है जो हमारे मन में स्थाई रूप से बस जाते है ।.... सत्या