तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 20

  • 540
  • 1
  • 150

गुलाब के साए मेंफूलों की महक से भरी उस छोटी-सी दुकान में समीरा बड़े प्यार से गुलाबों को निहार रही थी। उसकी आँखों में एक अलग-सी चमक थी, जैसे किसी पुराने, अधूरे ख्वाब को फिर से जी रही हो। हल्की मुस्कान के साथ उसने एक गुलाब को छुआ ही था कि अचानक किसी का गर्माहट भरा स्पर्श उसकी उंगलियों से आ मिला।समीरा का दिल एक पल को तेज़ी से धड़क उठा। घबराकर उसने पीछे मुड़कर देखा, और वहाँ दानिश खड़ा था—वही शख्स जिससे उसे सबसे ज्यादा बचना था, वही जिसकी मौजूदगी उसे विचलित कर देती थी।उसकी आँखों में एक अजीब-सा