Kurbaan Hua - Chapter 25

"तुम्हारे जन्म का साल?""नहीं," हर्षवर्धन ने हल्के से सिर हिलाया, "इस तस्वीर का साल... संजना को उसकी आवाज़ में एक हल्का दर्द महसूस हुआ। अब तक वह बस मजाक कर रही थी, लेकिन अब उसे लग रहा था कि इस तस्वीर के पीछे कोई गंभीर कहानी छुपी है।"क्या हुआ था उस साल?"हर्षवर्धन ने एक पल के लिए कुछ नहीं कहा। फिर उसने गहरी साँस ली और धीरे से मुस्कुराने की कोशिश की,"कुछ बातें बीते दिनों की ही अच्छी लगती हैं, संजना। हर तस्वीर के पीछे की कहानी जाननी ज़रूरी नहीं होती।"संजना अब पूरी तरह गंभीर हो चुकी थी। उसने महसूस